Breaking News

10/recent/ticker-posts

आज शिमला में विद्या समीक्षा केंद्र (वीएसके) का लोकार्पण किया

आज शिमला में विद्या समीक्षा केंद्र (वीएसके) का लोकार्पण किया।यह महत्वाकांक्षी योजना राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा और कान्वे जीनियस के सहयोग से आरम्भ की गई है। स्विफ्ट चैट एआई  द्वारा संचालित यह विद्या समीक्षा केंद्र हिमाचल प्रदेश के सभी स्कूलों को प्रौद्योगिकी और डेटा-संचालित प्रणाली से सक्षम बनाएगा। यह प्रणाली शिक्षा में एआई प्रौद्योगिकी और सुशासन के एकीकरण के माध्यम से सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और प्रशासकों को सही सामग्री व जानकारी से सशक्त बनाएगी और विद्या समीक्षा केंद्र सभी प्रमुख कार्यक्रमों की प्रभावी निगरानी में भी मदद करेगा।
#VidhyaSamikshaKendra 
#SwiftChatAI
#ConveGenius 
#InnovativeReforms 
SwiftChat.AI
ConveGenius

Post a Comment

0 Comments