अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

मतदाताओं को पांच साल बाद फिर मिलेगा पार्षद चुनने का मौका।

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब जालंधर : नगर निगम चुनाव की घोषणा भले ही न हुई हो लेकिन वार्ड का निवर्तमान पार्षद परिवार अपनी दावेदारी पुरी तरह से पेश कर रहा है। मतदाताओं को पांच साल बाद फिर मौका मिलेगा जब वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने वार्ड की किस्मत संवार सकते हैं। नई वार्डबंदी में इस बार 80 से 85 वार्ड हो गए हैं। अपने अनुसार फिर से वार्ड पार्षद चुन सकते हैं।
कांग्रेस, भाजपा, आप के दावेदार वर्कर पुरी तरह से अपने विधायकों को मेहतन कर दिखा रहे हैं कि किसी भी तरह से चुनावी टिकट एक बार फिर मिल जाए। और आजाद उम्मीदवार भी पुरी तरह सक्रिय हो गए हैं। वोटरों का मानना है कि हमारा वार्ड पार्षद ऐसा हो जो वार्ड की बेहतरी के लिए काम करे। वार्ड की समस्याओं को समझे और साथ ही नागरिकों के लिए काम करे। ऐसा नहीं हो कि एक बार जीत जाने के बाद फिर वार्ड में मुंह ही न दिखाए। इस बार लोगों को ऐसे सदस्य की जरूरत नहीं है। कई वार्ड के लोगों का कहना है कि वे ऐसी प्रत्याशी को चुनेंगे,जो फैसले ले सके। अपने परिवारों से ऊपर उठकर अपने वार्ड के नागरिक के बारे में सोचे। क्षेत्र के विकास के लिए मुद्दे उठा सके। हर वर्ग के लोगों के साथ सीधा संपर्क कर सके। किसी की कठपुतली नहीं बने। उनका यह भी कहना है कि जो भी वार्ड का पार्षद बने, उसकी प्राथमिकता अपने हल्का की सफाई, कूड़ा कचरे, साफ पानी, सिवरेज की समस्या, इलाके की रोड सड़के, गलियों में सही प्रबंधन होना चाहिए ।
 

Post a Comment