अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज चंडीगढ़ : बीते दिनों 01-12- 2024 को चंडीगढ़ में आचार्य गुरदीप बक्शी द्वारा आयोजित प्रथम "ओम साइंटिफिक एस्ट्रोलॉजी रिसर्च सेंटर" द्वारा पहला ज्योतिष एवं वास्तु सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य चर्चा विवाहित संबंधों में अनबन तथा तलाक और शादी न होने पर रही और हर ग्रह के पेड़ पौधों के विषय के बारे में बताया गया।
इस सेमिनार में मुख्य अतिथि गुरुदेव जी.डी वशिष्ठ , पंडित अक्षय शर्मा जी, पंडित राजन शर्मा जी, पंडित अनिल वत्स जी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे जिन्होंने आचार्य दीपक अरोड़ा जी को आठवीं बार बेस्ट एस्ट्रोलॉजर अवार्ड का सम्मान दिया।