अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

श्री खण्ड वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी ने रूमाली गांव के अग्नि काण्ड पीड़ितों के मदद लिए हाथ बढ़ाए।

 


डी० पी ० रावत।

आनी,19 दिसम्बर।

श्रीखंड वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी सामाजिक संस्था जो सामाजिक उत्थान के लिए लगातार प्रयासरत है।  उपमंडल आनी की ग्राम पंचायत लफाली फाटी बुच्छैर के गांव रूमाली में संस्था द्वारा राहत सामग्री आवंटित की। गत दिनों पहले आगजनी से भारी नुकसान हुआ जिसमें 8 कमरों का रिहायशी मकान जलकर राख़ हो गए। सोसाइटी के अध्यक्ष ईरिक कायथ मीडिया को जानकारी सांझा करते हुए कहा आज हमारी सोसाइटी क़ी टीम द्वारा गूँज के माध्यम से राशन किट,SWCS द्वारा दैनिक आवश्यकता अनुसार वस्तुएं,चपल,ग्राम बस्तर,कंबल,तिरपाल वितरित कीं।श्रीखंड वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसायटी निरंतर प्रत्येक जरूरतमंद, आपदा प्रभावित और प्रत्येक विकलांगो तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है और हर संभव प्रयास हमारी सोसाइटी द्वारा किया जा रहा है। इस मौके पर सोसाइटी के अध्यक्ष ईरिक कायथ,उपाध्यक्ष हेमन्त पौनल, तारा चंद, सलाहकार देवेंदर जोशी रमेश जोशी,चंद्रेश ठाकुर उपस्थित रहे। उक्त संगठन निरंतर सामाजिक उत्थान और सामाजिक कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है।






Post a Comment