अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

आचार्य दीपक अरोड़ा को नौवीं बार "बेस्ट एस्ट्रोलॉजर अवार्ड" से किया गया सम्मानित।

अखंड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर : पंडित राजीव शर्मा द्वारा अखिल भारतीय सरस्वती ज्योतिष मंच 73 व ज्योतिष महा सम्मेलन जो कि 20,21,22 दिसंबर 2024 को होटल रेजिडेंट पार्क गुजराल नगर टी वी सेंटर के पीछे जालंधर में करवाया गया। 
इस सम्मेलन में मुख्य प्रवक्ता के रूप में गुरुदेव डी वशिष्ठ, आचार्य अनिल वत्स, पंडित अजय भामी, पंडित लेखराज शर्मा, एस्ट्रो एम एम. ऐस वत्स और अक्षय शर्मा और अनेकों जाने माने ज्योतिषियों ने इस सम्मेलन में भाग लिया। 
इस सम्मेलन में आचार्य दीपक अरोड़ा को नौवीं बार "बेस्ट एस्ट्रोलॉजर अवार्ड"से गुरुदेव डी वशिष्ठ, आचार्य अनिल वत्स, पंडित अजय भामी, पंडित अक्षय शर्मा और पंडित राजीव शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया।

Post a Comment