राज्यसभा सांसद डाॅ0 सिकंदर कुमार ने राज्यसभा में कोचिंग क्षेत्र में भ्रामक विज्ञापनों की रोकथाम संबंधी विषय उठाया। इस संबंध में उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री बी.एल. वर्मा ने बताया कि उपभोक्ता मामले विभाग प्रगतिशील कानून बनाकर उपभोक्ता संरक्षण और उपभोक्ताओं के सशक्तिकरण के लिए लगातार काम कर रहा है। उन्होनें कहा कि उपभोक्ता हितों की रक्षा के लिए केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने भ्रामक विज्ञापन के लिए विभिन्न कोचिंग सेंटरों को 45 नोटिस जारी किए हैं। सीसीपीए ने 19 कोचिंग संस्थानों पर 61,60,000 रूपये का जुुर्माना लगाया हैै और उन्हें भ्रामक विज्ञापन और अनुचित व्यापार प्रथाओं को बंद करने का निर्देश दिया है।
सीसीपीए ने भ्रामक विज्ञापनों पर अपनाया कड़ा रुख , 45 कोचिंग सेंटर्स को भेजा नोटिस ,19 को लगाया 61 लाख जुर्माना ।
Dr.Sikander Kumar ,Coaching centre
