अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

दो मंजिला मकान में आग लगने से लाखों का नुकसान , जिंदा जला 4साल का बच्चा ।

SDM ,cmo,kullu mahotsav

 


जिला लाहौल स्पीति के मुख्यालय लोअर केलांग में क्षेत्रीय अस्पताल के समीप बीती शाम के समय एक दो मंजिला मकान में आग लग गई। आग लगने के चलते मकान पूरी तरह से जल गया। तो वही मकान के भीतर 4 साल का मासूम भी इसकी चपेट में आ गया। जिसके चलते उसकी मौत हो गई। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और अब आग लगने के कारणों की भी छानबीन की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार इस दो मंजिला मकान में नेपाली मूल का दंपति अपने 4 साल के बेटे के साथ रहता था। मकान में जब आग लगी तो नेपाली मूल का व्यक्ति भीम बहादुर अपनी पत्नी के साथ घर के बाहर था और उनका 4 साल का बेटा घर के अंदर था। ऐसे में अचानक मकान ने आग पकड़ ली और घर के भीतर रखा एक सिलेंडर भी बुरी तरह से ब्लास्ट हुआ। जिसके चलते आग बुरी तरह से भड़क गई। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सभी लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। उसके बाद 4 साल के बच्चे की तलाश शुरू की गई लेकिन उसकी आग में जलने के चलते मौत हो गई थी । तहसीलदार केलांग, रमेश कुमार ने बताया कि इस दो मंजिला भवन में चार कमरे थे और भीम बहादुर इस मकान में किराए पर रह रहा था। उन्होंने बताया कि मकान में हुए नुकसान का आकलन करीब 10 लाख रुपये से अधिक किया जा रहा है। इस अग्निकांड में चार साल के बच्चे की जलने से मौत हो गई है। अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की जा रही है और आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

Post a Comment