अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

उपायुक्त कुल्लू ने पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय बंदरोल) के होनहार छात्रों को किया पुरस्कृत ।

DC Kullu .JNV bandrol

 


जवाहर नवोदय विद्यालय कुल्लू (बंदरोल) वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बुधवार को बंदरोल परिसर में धूमधाम से मनाया गया।उपायुक्त कुल्लू तोरूल नवोदय विद्यालय के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। उन्होंने छात्र छात्राओं द्वारा बनाए गए विभिन्न कलात्मक मॉडल्स का भी निरीक्षण किया तथा विद्यालय की अटल टिंकरिंग लैब सहित पुस्तकालय का निरीक्षण कर छात्र छात्राओं से संवाद भी किया।

उपायुक्त ने छात्र- छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि भविष्य में आपको जिस भी क्षेत्र में अपना करियर निर्माण करना है उसके लिए आज ही निर्णय लें।
उन्होंने कहा कि आईआईटी, मेडिकल के क्षेत्र सहित प्रशासनिक सेवाओं में करियर निर्माण के लिए कठिन परिश्रम तथा निरन्तर अभ्यास की आवश्यकता होती है।
उन्होंने कहा कि रेसिडेंशियल स्कूल में पढ़ाई करने का अपना महत्व है, यहां आपको आत्मनिर्भरता सीखने का माहौल मिलता है। कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं। उन्होंने कहा कि पठन पाठन की आदत विकसित करें। पढ़ने का अपना एक आनन्द होता है उसे अनुभव करें।
उन्होंने कार्यक्रम में विभिन्न गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों की प्रतिभा को भी सराहा। उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं को अपने स्कूल के समय को प्रत्येक विधा में भागीदारी करने के लिए प्रवृत्त रहना चाहिए। छात्र जीवन में पुस्तकों के साथ साथ खेलों, सहित अन्य गतिविधियों में भी अपनी रुचि विकसित करनी चाहिए ताकि हमारे व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास हो सके।
उन्होंने कहा कि भाषा पर सभी छात्रों को अच्छी पकड़ बनाने तथा अपने चिन्तन प्रक्रिया को बेहतर बनाने की आवश्यकता है। प्रत्येक जानकारी पर प्रश्न उठाने की आवश्यकता है ताकि सत्य तक पहुंच सकें।

Post a Comment