Breaking News

10/recent/ticker-posts

4 फरवरी को बिजली उपलब्ध नहीं होगी

 


फरवरी 3, मंडी। 132 केवी कांगू बजौरा डी/सी ट्रांसमिशन लाइन की मरम्मत और रखरखाव 4 फरवरी को होगा, जैसा कि वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता विद्युत मंडल मंडी के सहायक अभियंता विनीत कुमार ने बताया है। उनका कहना था कि मरम्मत के कारण विद्युत उपमंडल नंबर 2, साईगलू व कटौला उपमंडल के तहत आने वाले क्षेत्रों में गुटकर, बेहना, मलोरी, चडयारा, केहनवाल, सौलीखड्ड, दुदर, नेला, शिल्लाकीपर, मझवार, सयारी, रखून, पूखर, धुंआदेवी, गुला, चंबी, देवधर, मराथु, तल्याहड़, रंधाड़ा।

उन्होंने आसपास विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।News source

Post a Comment

0 Comments