अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के भरे जाएंगे 100 पद ,इस दिन होगा साक्षात्कार।

 


रोजगार अधिकारी  नीरज कुमार उप-रोजगार कार्यालय पधर ने बताया कि  एसआईएस इंडिया लिमिटेड बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी  गार्ड और सुपरवाइजर ( केवल पुरुष) के 100 पदों को भरने हेतू बेरोजगार युवाओं  के लिए साक्षात्कार  21 फरवरी 2025 को प्रातः 10:30 बजे उप-रोजगार कार्यालय पधर में लिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए आवेदक की निर्धारित योग्यता दसवीं और आयु 19 से 40 वर्ष,लम्बाई 168" से० मी० व वजन 55 से 95 किलो तक  होना चाहिए। आवेदक शारीरिक रूप से भी योग्य होना चाहिए । चयनित आवेदकों को निर्धारित वेतन के अलावा  पीएफ ईएसआई, ग्रेच्युटी इंश्योरेंस, पेंशन आदि अन्य लाभ भी दिये जायेगे।

जरूरी दस्तावेज 

 इच्छुक आवेदक अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साईज के फोटोग्राफ व रोजगार पहचान पत्र  साक्षात्कार के लिए दिन कार्यालय में ला  सकते हैं। उन्होंने कहा कि साक्षात्कार में भाग लेने वाले इच्छुक आवेदकों को यात्रा भत्ता व अन्य लाभ देय नहीं होगा ।

Post a Comment