Breaking News

10/recent/ticker-posts

महिला का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में वांछित आरोपी पीराराम गिरफ्तार।

बालोतरा:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) बालोतरा जिला पुलिस की बड़ी कार्यवाही, पुलिस थाना सिणधरी पर दर्ज महिला का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात करने के मामले में वांछित आरोपी पीराराम गिरफ्तार।
बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष पुलिस अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार गोपालसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा के सुपरविजन में श्रीमती नीरज शर्मा वृताधिकारी सिवाना के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सिणधरी पुलिस थाना में दर्ज महिला का अपहरण कर दुष्कर्म करने वगैरा प्रकरण में वांछित आरोपी पीराराम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

घटना विवरण :-  सिवाना पुलिस उप अधीक्षक श्रीमती नीरज शर्मा ने बताया कि पीड़िता महिला ने उपस्थित थाना होकर एक टाइप शुदा रिपोर्ट इस आशय की पेश कर बताया कि दिनांक 04 जनवरी 2025 की रात्रि में अपने घर पर सो रही थी कि करीबन 1 बजे पीराराम पुत्र शेराराम निवासी नेहरों की ढाणी व उसके साथी एक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर आये व मेरी ढाणी में रात्रि में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर मुझे चाकू का भय दिखा जबरन मेरा अपहरण कर उक्त स्कॉर्पियो गाडी में ले जाकर दोनों आरोपियों ने बारी-बारी से मेरे साथ जबरन दुष्कर्म कर पीड़िता को जोधपुर व अन्य जगहों पर ले जाकर आरोपियों ने दुष्कर्म किया वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा अन्तर्गत धारा 331 (6). 87. 308(2). 70 (1) भारतीय न्याय संहिता 2023 पुलिस थाना सिणधरी में दर्ज कर नामजद / वारदात में शरीक आरोपियों की पुलिस द्वारा तलाश आरम्भ की गई, महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने वारदात में शरीक आरोपियों की दस्तयाबी हेतु पुलिस टीम का गठन कर घटना में शरीक आरोपी पीराराम को गिरफ्तार कर आरोपी को विस्तृत पूछताछ अन्वेषण के बाद पेश अदालत कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है।

Post a Comment

0 Comments