Breaking News

10/recent/ticker-posts

पुलिस ने गश्त के दौरान युवक से बरामद किया 4 ग्राम चिट्टा।


 जिला कुल्लू के तहत  पुलिस थाना भून्तर की टीम द्वारा आज सब्जी मण्डी पार्किग ग्राउंड में गशत के दौरान निखिल शर्मा (31 वर्ष) पुत्र  प्रेम चन्द निवासी पारला भून्तर डाकघर व तहसील भून्तर के कब्ज़ा से 4 ग्राम चिट्टा/ हैरोईन बरामद की गई है। पुलिस ने निखिल शर्मा के विरुद्ध पुलिस थाना भून्तर में धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाए जा रही है।साथ ही पुलिस इस बात का पता लगा रही कि युवक ने चिट्टा कहां से खरीदा ताकि नशे का कारोबार करने वालों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा सकें। 

Post a Comment

0 Comments