अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

पुलिस ने युवक से बरामद किया 6 ग्राम चिट्टा।


 पुलिस थाना पतलीकुहल की टीम द्वारा गश्त के दौरान वीरवार को 15 मील रेन शेल्टर समीप पुल में  एक युवक से 6 ग्राम चिट्टा बरामद किया है । युवक की पहचान सन्नी  (32 वर्ष) पुत्र बवी कुमार निवासी गांव भजोगी डाकघर व तहसील मनाली के रूप में की गई है । पुलिस ने युवक  को गिरफ़्तार कर  उसके विरुद्ध पुलिस थाना पतलीकुहल में धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। नियमानुसार कार्यवाही करने के उपरांत बरामदा नशा की खरीद फरोख़्त का पता लगाया जा रहा है । 

Post a Comment