अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क शमशी के बैनर तले सैंज ,जीवा व‌ तिर्थन वन परिक्षेत्र के स्थानीय ग्रामीण व अबेंसडर का केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान भरतपुर पक्षी अभयारण्य व देहरादून बाईल्ड लाईफ संस्थान का एक्सपोजर करने को 27 सदस्य दल रवाना ।

 


महेंद्र पालसरा, संवाददाता।

सैंज(कुल्लू),6 जनवरी।

सैंज6-10 जनवरी तक ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क शमशी द्वारा भरतपुर (राजस्थान.)पक्षी अभयारण्य व भारतीय वन्य जीव प्रशिक्षण संस्थान देहरादून नेशनल पार्क का प्रबंधन के तौर तरीके सिखने के उद्देश्य से सैंज ,जीवा नाला व तिर्थन वन्य जीव वन परिक्षेत्र से 27 सदस्यों की टिम को रवाना कर दिया है । वन मंडलाधिकारी ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क शमशी श्री संचिन शर्मा (भा.व.से.)ने कहा कि 5 दिवसीय एक्सपोज़र टूर में केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान भरतपुर का भ्रमण करवाया जायेगा । जिसका उद्देश्य केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान के जैवविविधता , पशु ,पक्षी व पार्क के बारे जाने । इसके उपरांत भरतपुर से वाइल्ड लाइफ प्रशिक्षण संस्थान देहरादून का भ्रमण भी करवाया जायेगा । 

इस एक्सपोजर टूर के दौरान संयोजक ज्ञान चंद डिप्टी रेंजर सेंज रेंज , उषा वरिष्ठ वन रक्षक जीवा नाला रैंज , विजेंद्र वन रक्षक जीवा नाला , पवन‌ वन रक्षक तिर्थन रेंज ‌ पांच दिवसीय एक्सपोज़र टूर में उपस्थित रहेंगे ।


Post a Comment