अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

विश्वविद्यालय खेल परिसर में लगाई जा रही आरएसएस की शाखा का एसएफआई ने किया विरोध।

एसएफआई विश्वविद्यालय इकाई ने मंगलवार को रजिस्ट्रार के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। जिसमें एसएफआई विश्वविद्यालय इकाई ने मांग की है कि लंबे समय से हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के खेल परिसर में आरएसएस की शाखा लगाई जा रही है। वह आरएसएस जो लगातार इस देश की एकता और अखंडता को तोड़ने का काम करती है। जिसमें वि.वि.का प्रशासन भी शामिल है और जिसके चलते विश्वविद्यालय के अंदर लगातार एक विचार द्वारा सांप्रदायिक माहौल बनाया जा रहा है।
 इसके साथ -साथ हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के यूआईआईटी (UIIT) भवन में हवन जैसी  गतिविधियां की गई।जिसमें सीधे तौर पर  हमारे संविधान के अनुच्छेद 28(1) की  अवेहना की गई जो आज से पहले भी वि.वि. के अंदर देखने को मिला है।  इसके साथ- साथ हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में लगातार आरएसएस/ बीजेपी के लोगों द्वारा विश्वविद्यालय  परिसर को संघ का अड्डा बनाया जा रहा और  परिसर के संसाधनों का दोहन किया जा रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण हाल ही में एलुमिनी मीट , ड्रीम मीट करवाई गई है। 
एसएफआई विश्वविद्यालय इकाई सचिव सुरजीत ने आरोप लगाते हुए कहा है कि एडिशनल वाइस चांसलर लगातार इस प्रकार की गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे है। जिसका एसएफआई पुरजोर विरोध करती है।
 एसएफआई इकाई अध्यक्ष हरीश ने चेतावनी देते हुए कहा कि इन सांप्रदायिक जैसी गतिविधियो को जल्द से जल्द नहीं रोका गया और इन सभी मांगों पर सकारात्मक रूप से नहीं सुलझाया गया तो आने वाले समय के अंदर विश्वविद्यालय के अंदर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी और प्रशासन के खिलाफ उग्र घेराव किया जाएगा।

Post a Comment