भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2022 के तहत कुल्लू जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक कुल्लू पहुंच चुके है। ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि मुकुल कुमार विधानसभा क्षेत्र कुल्लू व मनाली के सामान्य पर्यवेक्षक होंगे। जिनका मोबाइल फोन नंबर 86290 52467 है। वहीं राजीव रतन विधानसभा क्षेत्र आनी व बंजार के सामान्य पर्यवेक्षक होंगे। उनका मोबाइल फोन नंबर 80917 27317 है। उन्होंने बताया कि कोई भी सामान्य नागरिक, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सामान्य पर्यवेक्षक से चुनाव से संबंधित किसी भी शिकायत या सुझाव के लिए उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News
ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।