राज्य स्तरीय गणित - विज्ञान मेले में सरस्वती विद्या मंदिर दलाश के होनहारों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। बिलासपुर में हाल ही में आयोजित मेले में विद्यालय के 5 छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पूरे ज़िले का नाम रोशन किया है। इसमें लक्ष्य और तनुज ने प्रथम स्थान विवयान और क्षितिज ने द्वितीय स्थान, आस्था को तृतीय स्थान मिला है। छात्रों के इस प्रदर्शन से शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों में खुशी की लहर है। स्कूल के प्रधानाचार्य दिलीप वर्मा का कहना है कि छात्रों की मेहनत रंग लाई है। इस कार्य में लगातार शिक्षकों के प्रयास सराहनीय हैं जो पूरी लगन के साथ छात्रों के अध्ययन में सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने सभी छात्रों और अभिभावकों सहित शिक्षकों को शुभकमानाएं देते हुए कहा कि भविष्य में भी विद्यालय की ओर से इस तरह का उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रहेगा।
अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News
ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।