Breaking News

10/recent/ticker-posts

आनी विधानसभा में मतदान के लिए 145 मतदान केंद्र स्थापित,17 अक्टूबर से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया- नरेश वर्मा।

आनी विधानसभा क्षेत्र में चुनावों को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विधानसभा क्षेत्र में कुल 145 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं और 145 बीएलओ तैनात किए गए हैं। 2 सेक्टर मेजिस्ट्रेट के अलावा 13 सेक्टर ऑफिसर और 13 सुपरवाइजर तैनात किए गए हैं। 3 फ्लाइंग स्कवाड के अलावा निगरानी टीमें भी गठित की गई हैं जोकि निष्पक्ष तौर पर विधानसभा चुनावों को निपटाने में सहयोग करेंगे। एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने जानकारी देते हुए कहते हुए कहा कि 17 अक्तूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि नामांकन के दौरान नामांकन स्थल से 100 मीटर के दायरे में मात्र तीन वाहन प्रत्याशी साथ ला सकते हैं। इसके अलावा रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में प्रत्याशी के अलावा 4 और लोग मान्य होंगे। उन्होंने कहा कि 17 से लेकर 25 अक्तूबर तक नामांकन की प्रक्रिया होगी। इसमें से 22,23 और 24 अक्तूबर को अवकाश के चलते प्रत्याशी नामांकन जमा नहीं हो पाएंगे । 17 से लेकर 21 अक्तूबर और इसके पश्चात 25 अक्तूबर को नामांकन प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा। एसडीएम नरेश वर्मा ने सभी राजनीतिक दलों से सहयोग और मतदाताओं से चुनावों में बढ़,-चढ़कर भाग लेने की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments