Breaking News

10/recent/ticker-posts

बंजार पुलिस ने 3 किलो 92 ग्राम चरस के साथ दबोचा बाइक सवार ।

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला की पुलिस टीम ने एक व्यक्ति से 3 किलो 92 ग्राम चरस बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी हैं। व्यक्ति की पहचान जोगिन्द्र सिंह ( 51 साल) पुत्र हरि राम गांव कालर डाकघर भद्रवाड़ तहसील सरकाघाट जिला मण्ड़ी के रूप में हुई हैं। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बंजार थाना प्रभारी राम लाल ने अपनी पुलिस टीम के साथ रविवार को सिधवां पलाहच रोड पर नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान पलाहच की तरफ से एक व्यक्ति मोटर साईकल ( HP 49-2938) पर आया। अचानक पुलिस को सामने देखकर व्यक्ति घबरा गया और उसने मोटर साईकल की टैंकी में रखे एक कैरी बैग को उठाकर नाली की तरफ फैंक दिया। जिस पर पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने जब शक के आधार पर बैग की तलाशी ली तो बैग के अन्दर 3 किलो 92 ग्राम चरस बरामद हुई । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी हैं।

Post a Comment

0 Comments