अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

रामपुर में पिकअप के खाई में गिरने से एक युवक की मौत, दो घायल।

हिमाचल में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। ताजा मामले में रामपुर के निकट थांटी-लहसा मार्ग पर एक पिकअप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है , जबकि दो अन्य घायल हुए है ।

जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात लगभग 10 बजे एक पिकअप (HP 06 B 2603) अनियंत्रित होकर सडक़ से लगभग 40 मीटर नीचे जा गिरी , जिससे उसमें सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि अन्य 2 युवक घायल हो गए है । मृतक की पहचान 30 वर्षीय विनोद कुमार के रुप में की गई है ।जबकि घायलों की पहचान 38 वर्षीय राजवंश औऱ 31 वर्षीय दिलीप सिंह शामिल है।घायलों को अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। प्रारंभिक जांच में दुर्घटना का कारण चालक की तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाना बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।

Post a Comment