अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन
Posts

गोपालपुर पंचायत की जनता ने योग अपनाकर निरोग रहने की ली शपथ।

लोकेन्द्र सिंह वैदिक
जिला ब्यूरो कुल्लू शिमला
22 जून।
उपमण्डल रामपुर की गोपालपुर पंचायत में वर्चुअल माध्यम से अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। जिसमें सभी लोगों ने प्रतिदिन योग कर निरोग रहने की शपथ ली गई।
 ग्राम पंचायत प्रधान कमल धैक्र ने योग के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं कहा कि तन व मन की तंदुरुस्ती के लिये योग नितांत आवश्यक है।उन्होंने सभी लोगों को अपनी जीवनचर्या में योग अपनाने की बात कही । इस मौके पर पंचायत प्रधान कमल धैक्र व उप प्रधान ब्रिजेश के साथ युवक मंडल बटाली के प्रधान दीपक शर्मा,सुरेंद्र चौहान,ओम् प्रकाश नेगी, वार्ड सदस्य बीना नेगी, प्रिया खाची,देसी सरन बलैई, चन्दा वर्मा,बसाहरा गांव के स्वयं सेवी महेंद्र पटेल साथ ही सभी युवा, नौजवान व महिलाओ ने अपने अपने घरों में योग करते हुए स्वस्थ रहने का संदेश दिया गया।

Post a Comment