अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन
Posts

स्वयं सहायता समूह धनु धार ने सफाई अभियान चलाया।

सुरजबाला।
उपमंडल ब्यूरो आनी।
20जून।
विकास खंड निरमण्ड के अंतर्गत सेल्फ हेल्प ग्रुप धनुधार ने गाँव धनुधार में चलाया सफाई अभियान। इस अभियान के तहत इन्होंने गांव के लिए जाने वाले पैदल रास्ता  साफ किया व आसपास लगी झाड़ियाँ व भांग के पौधे भी नष्ट किये।साथ ही साथ प्लास्टिक के बिखरे हुए पैकिट को इक्कठा कर  जलाकर नष्ट किया। इस ग्रुप की सभी महिलाओं का कहना है कि भविष्य में हर वो एक्टिविटी में अपनी भागीदारी सुनिचित करेगीं  जो समाज हित में हो व अपने लिए स्वरोजगार के अवसर ढूंढने में तत्पर रहेगीं। इस मौके पर इस ग्रुप की प्रधान श्रीमती शकुंतला, कोषाध्यक्ष श्रीमति सुमन व ग्रुप की अन्य सभी सदस्य लीला देवी, सुमन, हीरा देवी, संगीता, सरोजना देवी, श्वेता, रुकमणी, सीता देवी, चिंतामणी आदि सभी मौजूद रही ।

Post a Comment