अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन
Posts

खोलीघाट ग्राम पंचायत की प्रधान ने शहरी विकास मंत्री से मुलाकात के दौरान पुलिस चौकी खोलने की मांग रखी।

लोकेन्द्र सिंह वैदिक
जिला ब्यूरो कुल्लू, शिमला
10 जून ।
विकासखंड ननखडी की ग्राम पंचायत खोलीघाट की प्रधान ने शिमला शहर के विधायक व प्रदेश के शहरी विकास मंत्री श्री सुरेश भारद्वाज से उनके निवास स्थान पर भेंट की व
अपनी पंचायत की समस्याओं के बारे में उन्हें अवगत कराया । जिसमें सबसे मुख्यतः पंचायत में बढ़ रहे नशे के प्रचलन पर अंकुश लगाने के लिए एक पुलिस गुमती या पुलिस चौकी खोलने के बारे में बात की गई । मंत्री सुरेश भारद्वाज ने तुरंत शिमला के पुलिस अधीक्षक को फोन करके  इसका तुरंत निदान करने को कहा । तत्पश्चात  शिमला पुलिस अधीक्षक कार्यालय जाकर उनको विस्तार से बताया। जिसे सुनने के बाद पुलिस अधीक्षक ने प्रधान को आश्वासन दिलाया है कि जल्द ही खोलीघाट पंचायत में पुलिस कर्मचारी नियुक्त किए जायेंगे और वहां के लोगों की समस्याओं को सुलझाया जायेगा। प्रधान खोलिघाट ने सुरेश भारद्वाज का उनकी समस्या को दूर करने के लिए आभार जताया। इस मौके पर प्रधान के साथ वार्ड सदस्य श्री भारत भूषण भी उपस्थित रहे।

Post a Comment