अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन
Posts

नशा मुक्ति अभियान के तहत स्वयं सहायता समूह पानणी ने दिया नशा मुक्ति का संदेश ।

लीला चंद जोशी
ब्यूरो निरमंड
18 जून
विकास खण्ड निरमण्ड की ग्राम पंचायत सराहन के अंतर्गत आने वाले स्वयं सहायता समूह पानणी ने एक दिवसीय भांग उखाड़ो अभियान चलाया । युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृति पर अंकुश लगाने के लिए समूह की महिलाओ ने गांव में प्राकृतिक रूप से उगी हुई भांग के पौधो को नष्ट किया व गांव के रास्तों की भी सफाई की गई। साथ ही स्वंय सहायता समूह पानणी ने सड़क के किनारे पर उगी हुई भांग के पौधो को भी उखाड़ फेंका।  समूह की प्रधान शारदा देवी ने बताया कि महिलाओं ने  नशामुक्त समाज का निर्माण करने के लिए जन जागृति अभियान का आगाज किया है। इसके अलावा सभी महिलाएं समय-समय पर सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय भागीदारी निभाती रहती है । कोविड-19 दौर में भी समूह की महिलाओं द्वारा सभी लोगों को मास्क वितरित किए गए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सराहन के झलेर की वार्ड सदस्या जयवन्ती व समूह की सदस्या पम्मी, रमना देवी, शारदा देवी, आशा देवी, विमला देवी, सपना, शकुन्तला, रामप्यारी, चुड़ामणि, रीना देवी, रीनू, सपना आदि उपस्थित रही।

Post a Comment