अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

अरनियालाः पुलिस ने चिट्टे के साथ एक को पकड़ा

Shimla,kinnaur,hpbose,IITShimla,Himachal Pradesh,UNA,Solan,Baddi,Chamba,Kullu, Manali,rammandir,latestnewsuna,
ऊना/अंकुश शर्मा :ऊना पुलिस ने सोमवार को चिट्टे के साथ एक व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ने में सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को जिस समय सदर पुलिस की एक टीम अरनियाला रेलवे क्रॉसिंग पर मौजूद थी तब गुप्त सूचना के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति की तालाशी ली गई। तालाशी में पुलिस को 2.34 ग्राम चिट्टा(हैरोईन) बरामद हुआ है। पुलिस ने हरोली तहसील के सलोह गांव वासी नवीन जसवाल पुत्र कुलबीर सिंह के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।

Post a Comment