Breaking News

10/recent/ticker-posts

आईजीएमसी की इमरजेंसी लैब में नहीं हो रहे मरीजों के पूरे टेस्ट जानिए क्या है पूरा मामला?




29 Apr 2024

खंड भारत दर्पण।

 आईजीएमसी की इमरजेंसी लैब में नहीं हो रहे मरीजों के पूरे टेस्ट।

 शिमला आईजीएमसी की आपातकालीन लैब में मरीजों के सभी टेस्ट नहीं किए जा रहे हैं। इस वजह से मरीजों को टेस्ट करवाने के लिए निजी लैबों में जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। अस्पताल प्रबंधन की सुस्त कार्यप्रणाली के कारण यह समस्या खत्म नहीं हो रही है।

अस्पताल की लैब में आपात स्थिति में इलाज के लिए आने वाले मरीजों के रैंडम ब्लड शुगर, आरएफटी, एलएफटी और कंपलीट हीमोग्लोबिन जैसे रूटीन टेस्ट किए जा रहे हैं, लेकिन कई ऐसे टेस्ट हैं जो नहीं हो रहे हैं। अस्पताल के सूत्रों का कहना है कि टेस्ट किट मुहैया करवाने वाले वेंडरों की अदायगी नहीं हो पाई है। अस्पताल प्रबंधन भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।  अस्पताल प्रबंधन दावा करता है कि यहां पर महज केवल 20 टेस्ट किए जाएंगे। मरीजों को टेस्ट रिपोर्ट समय पर उपलब्ध करवाई जाएंगी।

Post a Comment

0 Comments