Breaking News

10/recent/ticker-posts

रेलवे बोर्ड, ट्रेनों में शौचालय की बदबू दूर करने का कर रहा प्रयास।

 अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज : ट्रेन में सफर के दौरान बदबूदार शौचालय,यात्रियों के साथ-साथ भारतीय रेलवे की भी बहुत बड़ी समस्या बन गए है। लेकिन अब रेलवे बोर्ड तकनीक का लाभ उठा कर शौचालय की बदबू दूर करने का प्रयास कर रहा है। रेलवे बोर्ड, ट्रेन के शौचालयों में दुर्गंध का पता लगाने के लिए इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) पर आधारित इस तकनीक के उपयोक पर विचार कर रहा है। इस प्नोजेक्ट के लिए मुंबई के एक स्टार्टअप विलिसो टेक्नोलॉजीज (Viliso Technologies) को चुना जा चुका है। अब यह कंपनी ट्रेनों के कुछ डिब्बों में यह तकनीक अपनाएगी। इनमें वीआईपी ट्रेनें भी होंगी और खूब भीड़-भाड़ वाली ट्रेमें भी होंगी। इस तकनीक में गंधवेध नाम का एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी शामिल है, जो गंध, टोटल वोलेटाइल ऑर्गेनिक कंपाउंड, तापमान और आर्द्रता की निगरानी करता है। इस तकनीक की मदद से जहां रेलवे के कई क्षेत्रों को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि गंदे,बदबूदार शौचालय से भी जल्द ही छुटकारा मिल जाएगा।

Post a Comment

0 Comments