अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन
Posts

डवारच क्लोग सड़क दुर्घटना में दो युवकों ने तोड़ा दम।

सूरज बाला, ब्यूरो रिपोर्ट निथर।

उप तहसील निथर के अंतर्गत डवारच क्लोग सड़क दुर्घटना में दो युवकों ने मौके पर ही तोड़ा दम। मारुति कार के कलोग के समीप पहुंचते ही चालक ने गाड़ी से नियंत्रण किया और गाड़ी तीन सौ मीटर गहरे खाई में जा गिरी। मृतकों में जितेंद्र 23 वर्ष और निखिल 17 वर्ष शामिल हैं।

उपमण्डलीय पुलिस अधिकारी आनी ने उपअधीक्षक रविंद्र नेगी (हि.पु.से.) ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि नागरिक चिक्तसाल्य निरमण्ड में 

मृत्यु उपरांत शव परीक्षा के बाद दोनों शवों को उनके परिवारजनों को सौंप दिया है।

Post a Comment