अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

छात्रवृत्ति के त्रुटियुक्त आवेदनों का पुन: सत्यापन 25 तक।

नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर अपलोड किए गए सरकार की विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के आवेदनों में अगर कोई त्रुटि हो तो उनके पुन: सत्यापन के लिए 25 फरवरी तक का समय दिया गया है।
  इस संबंध में जिला हमीरपुर के सभी राजकीय उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों तथा निजी स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं मुख्यध्यापकों को निर्देश जारी करते हुए उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक बीडी शर्मा ने कहा कि वर्ष 2022-23 के छात्रवृत्ति आवेदनों में अगर कोई त्रुटि रह गई है तो इन्हें पूर्ण करके पुन: सत्यापित करना होगा। उपनिदेशक ने कहा कि यदि छात्रवृत्ति का कोई मामला पाठशाला स्तर पर सत्यापित नहीं होता है या उसमें कोई त्रुटि पाई जाती है तो उस संस्थान के प्रमुख और छात्रवृत्ति प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment