अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

निरमण्ड खण्ड के तीन युवकों से पुलिस ने बरामद की 2 किलो 728 ग्राम चरस।

                   सांकेतिक  फोटो 
कुल्लू स्थित निरमण्ड की ब्रौ पुलिस ने चिलानाला (शटलधार) में एक गाड़ी से चरस की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने निरमण्ड खण्ड के तीन युवकों को 2.728 किलोग्राम चरस के साथ पकड़ कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार बुधवार देर शाम पुलिस की टीम चिलानाला (शटलधार) में आने जाने वाले छोटे व बड़े वाहनों की चेकिंग कर रही थी।इसी दौरान निरमण्ड की ओर से आई एक गाड़ी को जांच के लिए रोका गया । पुलिस को देखकर गाड़ी में बैठे तीनों युवक घबरा गए। पुलिस ने जब शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में रखा बैग दिखाई दिया।
 पुलिस ने जब बैग खोलकर देखा तो उसमें चरस रखी हुई थी। पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों युवक काम राज पुत्र तारा चंद निवासी गांव व डाकघर अरसू, दिनेश कुमार पुत्र तेज राम निवासी गांव सुमा और कमलेश ठाकुर पुत्र चरण दास निवासी गांव बाडी निरमण्ड खण्ड के निवासी है ।
डीएसपी आनी रविंद्र नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

Post a Comment