अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

बाल विकास परियोजना निथर के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र चेबड़ी में मनाया गया वृत स्तरीय पोषण माह, पौष्टिक एवं पारंपरिक व्यंजनों की लगी प्रदर्शनी।

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 1 सितंबर से शुरू किए गए पोषण माह के तहत जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन प्रतिदिन आंगनबाड़ी स्तर पर किया जा रहा है। वीरवार को बाल विकास परियोजना निथर के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र चेबड़ी में वृत स्तरीय पोषण माह मनाया गया।
पोषण माह के आयोजन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न पौष्टिक एवं पारंपरिक व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाकर पौष्टिक आहार के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया और सही पोषण देश हो रोशन का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे आयुर्वेदिक विभाग से आए नील चंद ने महिलाओं को स्वास्थ्य, कुपोषण की समस्या से निपटने के लिए रणनीति व एनिमीया के बारे में जानकारी दी।
खंड समन्वयक पोषण अभियान भूपेंद्र कुमार द्वारा प्रथम 1000 दिन की महत्वता, ऊपरी पोषाहार और माँ व बच्चे के लिए पोषण की आवश्यकता की जानकारी दी।
इस जागरूकता कार्यक्रम में आयुर्वेदिक विभाग से आए नील चंद, प्रयवेक्षक वृत निथर सुनील कुमार, खण्ड समन्वयक पोषण अभियान भूपेंद्र कुमार आशा कार्यकर्ता घरोली,  आंगनबाड़ी  कार्यकर्ताएं वृत निथर, महिला मण्डल की महिलाएं मौजूद रही।

Post a Comment