अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

वजीर बाबडी के समीप अनियंत्रित होकर सतलुज में गिरी कार , ड्राइवर की तलाश में जुटी पुलिस।

निरमण्ड में वजीर बावड़ी  के समीप मंगलवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर सतलुज नदी में जा गिरी । 
 हादसे में कार का चालक लापता बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना ब्रौ के तहत समेज मार्ग पर कार सतलुज नदी में जा गिरी। कार को नदी में गिरता देख स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कार की तलाश शुरू कर दी । सतलुज में गिरने वाला युवक राजकुमार पुत्र दौहलू राम गांव मालीधर तहसील निरमण्ड का निवासी है।
DSP रविंद्र नेगी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी। तलाशी अभियान जारी है। पानी ज्यादा होने की वजह से परेशानी आ रही है। NDRF की टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। टीम जल्दी लापता युवक को बाहर निकाल लेगी।

Post a Comment