अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

टूटू के बंगाली कॉलोनी में भूस्खलन होने से ढह गया मकान का हिस्सा, अन्य भी खतरे की जद में।

हिमाचल के शिमला शहर के टूटू की बंगाली कॉलोनी में भारी बारिश के बाद हो रहे भूस्खलन से कई मकानों पर गिरने का खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय पार्षद रहे विवेक शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले एक मकान के आंगन में बड़ी दरार आ गई थी।
कल रात हुई भारी बारिश के चलते मकान का यह हिस्सा जमींजोद हो गया है । जिसका मलबा निचली ओर नालागढ़ सड़क पर पहुंच गया है। कॉलोनी में कई और मकानों पर भी भूस्खलन का खतरा मंडरा रहा है। जिसके चलते स्थानीय लोगों ने प्रशासन से राहत की गुहार लगाई है। गौरतलब है कि पिछले साल भी बंगाली कॉलोनी में भारी भूस्खलन हुआ था।

Post a Comment