अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

निरमण्ड में कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ रैली निकालकर की नारेबाजी।

भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाई जा रही महंगाई, बेरोजगारी,भ्रष्टाचार के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत शुक्रवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आनी के अध्यक्ष युपेंद्र कांत मिश्रा के नेतृत्व में निरमण्ड में रैली निकाली गई। इस रैली में किसानों, बागवानों, महिलाओं ने भारी संख्या में भाग लेकर सरकार व प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश के चलते एसडीएम निरमण्ड के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। राज्य में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और सड़कों की खस्ताहाल से जूझ रहे किसानों में खासा रोष है। 
आजकल पूरे क्षेत्र में सेब सीजन चल रहा है। लेकिन भारी बारिश के कारण जगह - जगह टूटी सड़कों को दुरस्त करने के लिए मशीनों की उचित व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे किसानों को अपना सेब मंडियों तक पहुंचाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।  वहीं ग्रामीण महिलाएं जो गाय का दूध बेच कर अपने परिवार का भरण पोषण करती है वह भी सड़कों के खस्ताहाल के चलते दूध संग्रह केंद्र तक पहुंचने के लिए कई किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर हैं।  इस धरना प्रदर्शन में मौजूद महिलाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस वर्ष राज्य सरकार ने सेब के कार्टूनों के दामों में वृद्धि करके सेब उत्पादन की लागत बढ़ाने का कार्य किया है।

Post a Comment