अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन
Posts

घाटू पंचायत की महिला हुई भालू के हमले का शिकार।

लीला चंद जोशी
ब्यूरो निरमण्ड
6 जुलाई।
उपतहसील निथर की घाटू पंचायत में एक महिला पर भालू ने अचानक हमला कर दिया। शमरानी गांव की श्रीमति प्रेम कली पत्नी श्री नगर दास जब अपने घर के नजदीक जंगल में घास लाने गई थी तो अचानक भालू के हमले का शिकार हो गई व महिला पूरी तरह से जख्मी हो गई।भालू ने महिला के मुँह व बाजू पर हमला किया, जिससे महिला के बाजू में काफी गहरा ज़ख्म हो गया है।महिला के जोर -जोर से शोर मचाने की वजह से भालू वहां से भाग खड़ा हुआ व महिला की जान बच गई । प्रभागीय वन अधिकारी लुहरी श्री के.वी.वी. ने घटना की पुष्टि करते हुए उक्त महिला को उचित मुआवजा देने की बात कही है।महिला को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल निरमण्ड ले जाया गया।

Post a Comment