अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन
Posts

कैलाश ब्रामटा चुने गए ब्लॉक निरमण्ड के प्रधान व उपप्रधान संघ के अध्यक्ष ।

गुर दास जोशी।
ब्यूरो रामपुर।
14 जुलाई.
विकासखण्ड निरमण्ड की सभी 32 पंचायत के प्रधानों तथा उपप्रधानों ने मंगलवार को प्रधान तथा उपप्रधान संघ के अध्यक्ष के चुनाव को लेकर एक सयुंक्त बैठक का आयोजन किया। जिसमें निरमण्ड खण्ड के सभी पंचायत के चुने हुए प्रधानों व उपप्रधानों ने अपनी भागेदारी सुनिश्चित की। इस बैठक में सर्वसहमति से ग्राम पंचायत कुशवा 15/20 के प्रधान श्री कैलाश ब्रामटा को प्रधान संघ ब्लॉक निरमंड का अध्यक्ष चुना गया। उनके अध्यक्ष बनने पर वहां मौजूद सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने व 15/20 भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।भाजपा कार्यकर्ता श्री जी.डी. जोशी ने बताया कि प्रथम वार 15/20 क्षेत्र को प्रधान संघ का नेतृत्व करने का मौका मिला। इस कार्य में विधानसभा क्षेत्र आनी के विधायक श्री किशोरी लाल सागर एवं जिला परिषद बाड़ी वार्ड श्री देवेंद्र नेगी का सहयोग रहा है ।भारतीय जनता पार्टी 15/20 के कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक निरमंड के अंतर्गत सभी पंचायतों के प्रधानों एवं उप प्रधानों, जिन्होंने कैलाश ब्रामटा को प्रधान संघ अध्यक्ष बनने में सहयोग किया उनका हार्दिक आभार जताया है ।

Post a Comment