अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन
Posts

कोरोना से लटकी सिपाही भर्ती में आवेदकों को निर्धारित अधिकतम उम्र में मिलेगी दो साल की छूट , प्रदेश सरकार ने लिया फैसला।

प्रदेश सरकार ने कोरोना के चलते पिछले डेढ़ साल से अटकी सिपाही भर्ती को लेकर  प्रदेश के लाखों युवाओं को राहत प्रदान करते हुए एक अहम फैसला लिया है। प्रदेश मंत्रिमण्डल ने पिछले दो साल से भर्ती का इंतजार कर रहे आवेदकों के लिए पूर्व में निर्धारित अलग-अलग श्रेणी में अधिकतम उम्र की छूट को दो साल और बढ़ा दिया है।

जिनकी उम्र कोरोना की वजह से लटकी भर्ती में आवेदन करने की अर्हता को पार कर रही थी, उन्हें इसका लाभ मिलेगा । भर्ती में पहली बार महिलाओं को 25 फीसदी आरक्षण मिलेगा। इस फैसले से इंटरव्यू की परंपरा के भी समाप्त होने पर मुहर लग गई है। अब भर्ती में असेसमेंट के आधार पर शारीरिक दक्षता और लिखित परीक्षा के बाद अंक दिए जाएंगे।

  पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती जल्द होगी। प्रदेश पुलिस 1350 पदों की भर्ती के लिए नियम अधिसूचित करने का इंतजार कर रही है। जैसे ही नियम अधिसूचित होंगे, भर्ती प्रक्रिया आरम्भ हो जाएगी। कोरोना संक्रमण के कारण काफी समय से यह भर्ती लटकी है। पद भरने के लिए मंत्रिमण्डल पहले ही मंजूरी दे चुका है। इन 1350 पदों के अलावा कुछ और पद भरने के लिए भी आग्रह किया गया है। इन पदों के भरने से कर्मचारियों पर काम का बोझ कम हो जाएगा ।

Post a Comment