अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन
Posts

कोरोना वायरस की चपेट में आने से जान गवांने वाली महिला कर्मचारियों के परिवार को पीएमजीकेपी के तहत मिलेंगे 50 लाख।

कोरोना महामारी के कारण ड्यूटी के दौरान कोरोना वायरस की चपेट में आने से जिन महिला कर्मचारियों ने अपनी जान गवांई है,उनके परिवार को 50 लाख रुपये की राशि जारी की गई है। आईजीएमसी शिमला के एमएस डॉ. जनकराज ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज (पीएमजीकेपी) के तहत कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले हर कर्मचारी के परिवार के लिए 50 लाख रुपये जारी किए गए हैं।
कोरोना योद्धाओं के आश्रितों के पक्ष में पीएचसी मंडल, जुब्बल-कोटखाई ब्लॉक में तैनात मिड वाइफ  प्रेमलता और आईजीएमसी शिमला की स्टाफ नर्स द्रोपता डोगरा के आश्रितों को ये राशि मिलेगी। इन दोनों महिला कर्मचारियों की मौत कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान कोविड-19 से हुई थी।

Post a Comment