अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

खुले में बीड़ी सिगरेट पीने वाले 14 के चालान किए।

Shimla,kinnaur,hpbose,IITShimla,Himachal Pradesh,UNA,Solan,Baddi,Chamba,Kullu, Manali,rammandir,latestnewsuna,
ऊना-अंकुश शर्मा:ऊना पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों पर खुलेआम बीड़ी सिगरेट पीने वाले 14 लोगों के चालान किए हैं। रविवार को हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने उक्त लोगों से मौके पर ही 1400 रूपए जुर्माना भी वसूला। इसके अलावा दैनिक चालान कार्रवाई में पुलिस ने जिला के विभिन्न स्थलों पर कुल 164 वाहनों के चालान किए हैं। इन वाहन चालकों में से कुछ ने तो मौके पर ही चालान का भुगतान कर दिया जिसमें पुलिस को 37,700 रूपए जुर्माने के रूप में प्राप्त हुए हैं।

Post a Comment