Breaking News

10/recent/ticker-posts

शक्ति प्रदर्शन रैली की तैयारी में हैं दानिश अजीज।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पश्चिम बंगाल (प्रहलाद प्रसाद उर्फ पारो शैवलिनी की रिपोर्ट) : पांच सौ बाइक के साथ आसनसोल की सडक पर होगी शक्ति प्रदर्शन, *भारी संख्या में महिलाएं भी हक के लिये उतरेंगी सड़क पर,*बड़े,बुढे तथा बच्चे भी इसमें रहेंगे शामिल। पश्चिम बर्धमान के आसनसेल शहर में शीघ्र ही एक विशाल शक्ति प्रदर्शन किया जायेगा। इस बात की जानकारी युवा नेता दानिश अजीज ने दी। यह शक्ति प्रदर्शन एआईएमएम के वैनर से किया जायेगा। दानिश ने कहा कि चुनावी परिणाम निकलने के बाद किसी भी दिन यह शक्ति प्रदर्शन स्थानीय मनोज सिनेमा से निकल कर आसनसोल नगर निगम तक जायेगी।

Post a Comment

0 Comments