अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

फ्लॉप रही कंगना की रैली :- एन के पंडित

Kangna ranaut,jai ram thakur,N.K. Pandit,Modi,Vikrmaditya singh

 


मण्डी सदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और तेज तर्रार ब्रांड फायर प्रवक्ता एन के पंडित ने कंगना की रैली को फ्लॉप करार दिया है। उन्होंने कहा की फ्लॉप अभिनेत्री भी इस रैली में भीड़ नहीं जुटा पाई और भाजपा की कुर्सियां खाली रही।

पूर्व मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, अनिल शर्मा भी इस रैली में भीड़ जुटाने में बिफल रही रहे। उन्होंने प्रश्न करते हुए कहा कि अनुराग ठाकुर भी इस रैली में नज़र नहीं आए।

उन्होंने बीजेपी के मुखिया पर कई तरह के सवालों की बौछार करते हुए कहा कि ये तो मास्क घोटाले का सबसे बड़ा आरोपी है। इससे स्पष्ट हो गया है कि जिस फिल्म का डायरेक्टर ही कमजोर हो उस फिल्म की एक्टर भी कमजोर ही होगी।

एन. के.पंडित ने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य की तारीफ करके कहा कि मण्डी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य भी किसी हीरो से कम नहीं है।

बीजेपी प्रत्याशी तो मोदी की आरती उतारने में ही व्यस्त रहती है। कभी गिलहरी तो कभी डाकिया बन जाती है। पंडित ने कंगना रनौत को नसीहत देते हुए कहा कि अपनी काबलिया पर चुनाव लड़ती तो अच्छा होता। बीजेपी एक डूबता हुआ जहाज है और कंगना रनौत की हार तो मुझे निश्चित लग रही है। उन्होंने कहा कि कंगना 5 लाख वोटों से हारेगी कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमादित्य से। बीजेपी तो ऐसी पार्टी है जो पहले आँख दान करती और उसके बाद आँखे छीन लेती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी शाम का ढलता हुआ सूरज है।

Post a Comment