अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

लॉरेंस पब्लिक स्कूल चवाई की छात्रा वंशिका कौशल ने मैट्रिक परीक्षा में झटके 673 अंक ।

HP,

 


डी.पी. रावत।

आनी,7 मई।

ज़िला कुल्लू के विकास खण्ड आनी के तहत लॉरेंस पब्लिक स्कूल चवाई की छात्रा वंशिका कौशल ने मैट्रिक परीक्षा में कुल सात सौ अंकों में से 673 अंक प्राप्त कर पूरे इलाके में अपना नाम रोशन किया है।यह छात्रा चवाई निवासी दीवान चन्द व अंजना की पुत्री है। पढ़ाई के साथ साथ यह बाला नृत्य प्रतियोगिताओं अक्सर भाग लेती रहती है। इस छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने समस्त अध्यापक वर्ग के साथ साथ अपने माता पिता को दिया है।


Post a Comment