Breaking News

10/recent/ticker-posts

सेड़वा पुलिस ने दुष्कर्म प्रकरण मे 01 माह से फरार चल रहे आरोपी को किया गिरफ्तार

बाड़मेर:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी)  बाड़मेर जिला अंतर्गत सेड़वा पुलिस ने दुष्कर्म प्रकरण में एक माह से फरार मुलजिम को किया गिरफ्तार, प्रकरण मे अग्रीम पुलिस अनुसंधान व गिरफ्तार मुलजिम से पुलिस पूछताछ जारी है। 
बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रसिंह मीना ने बताया कि जिले वांछित अपराधियो की दस्तयाबी हेतु  विशेष अभियान के तहत जारी निर्देशानुसार बाड़मेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस, वृताधिकारी श्रीमती कृतिका यादव वृत चौहटन के सुपरविजन मे उप निरीक्षक दीपसिंह पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना सेड़वा के नेतृत्व मे दर्ज़ प्रकरण संख्या 57 दिनांक 21 अप्रैल 2024 धारा 450,376(1) भादसं मे फरार मुलजिम नरसीराम की दस्तयाबी हतु पुलिस थाना सेडवा पर गठित विशेष टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए आसूचना सकंलन एंव तकनिकी सहायता से दुष्कर्म प्रकरण मे 01 माह से फरार मुलजिम नरसीराम पुत्र उदाराम जाति मेगवाल निवासी अगडावा पुलिस थाना चितलवाना को गिरफ्तार करने मे सफलता की हासिल उक्त प्रकरण मे अग्रीम अनुसंधान व  गिरफ्तार मुलजिम से पुलिस पूछताछ जारी है।  
                

Post a Comment

0 Comments