अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

महिलाओं और युवाओं में तेजी से बढ़ रहा है लंग कैंसर, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

cancer causes,Prevent lung cancer,Healthy lifestyle lung cancer,Hormonal impact lung cancer,adults lung cancer,Secondhand smoke cancer,

 

महिलाओं और युवाओं में तेजी से बढ़ रहा है लंग कैंसर, हुआ चौंकाने वाला खुलासा



पुरुष और महिलाओं की शारीरिक बनावट और फेफड़ों में अंतर होता है. इसलिए, उनमें कैंसर           का पता लगाने और इलाज का तरीका भी अलग हो सकता है. महिलाओं में एडेनोकार्सिनोमा       कैंसर का देरी से पता चलता है.

Lung Cancer : आजकल फेफड़ों के कैंसर (Lung Cancer) का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. इसकी वजह मुख्य वजह स्मोकिंग, (Smoking) तंबाकू और गुटखा होता है. ज्यादातर पुरुष तंबाकू और गुटका का सेवन करते हैं, इसलिए उनमें लंग्स कैंसर का खतरा ज्यादा होता है लेकिन हाल ही में एक चौंकाने वाली रिपोर्ट (Health Report) सामने आई है.

इंटरनेशनल जर्नल ऑफ कैंसर में पब्लिश एक नए रिसर्च में बताया गया है कि 30 से 50 साल की महिलाओं में लंग्स कैंसर का खतरा पुरुषों की तुलना में ज्यादा रहता है. इस रिसर्च में बताया गया है कि लंग्स कैंसर महिलाओं में तेजी से बढ़ा है. युवा भी इसकी चपेट में तेजी से आ रहे हैं. आइए जानते हैं इसका कारण...

महिलाओं और युवाओं में क्यों बढ़ रहा लंग्स कैंसर

1. बायोलॉजिकल कारण
जेनेटिक और हार्मोनल अंतर की वजह से महिलाओं में फेफड़ों का कैंसर तेजी से फैल रहा है. एस्ट्रोजन के कुछ प्रकार भी फेफड़ों के कैंसर को तेजी से बढ़ा रहा है. अध्ययनों से पता चला है कि महिला के फेफड़े तंबाकू के धुएं और दूसरे प्रदूषकों के कार्सिनोजेनिक प्रभावों को लेकर ज्यादा संवेदनशील हो सकते हैं. कुछ प्रदूषकों की वजह से युवा भी इसकी चपेट में ज्यादा आ रहे हैं.

2. धूम्रपान 
आजकल युवा और महिलाएं तेजी से धूम्रपान की ओर आकर्षित हो रहे हैं, जिससे उनमें लंग्स कैंसर का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. महिलाओं के फेफड़ों पर तंबाकू के धुएं में मौजूद कार्सिनोजेन्स काफी जल्दी असर डालता है, जिसकी वजह से वह जल्दी कैंसर की चपेट में आ जाती हैं.

3. सेकंड हैंड स्मोक
महिलाएं और कुछ युवा ज्यादातर समय सेकेंड हैंड स्मोक के संपर्क में रहती हैं, जिसकी वजह से उनमें फेफड़ों के कैंसर का जोखिम बढ़ जाता है. उन्हें ज्यादा से ज्यादा इस चीज से दूरी बनाकर रखनी चाहिए.

4. रेडॉन एक्सपोज
महिलाएं रेडॉन से प्रभावित हो सकती हैं. ये लंग्स कैंसर से जुड़ी एक नेचुरल रेडियोधर्मी गैस होती है, जो गर पर ज्यादा समय बिताने पर जमा होती रहती हैं और बाद में फेफड़ों के कैंसर का कारण बन सकती हैं.

लंग्स कैंसर से युवा और महिलाएं कैसे करें बचाव

1. हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं.
2. धूम्रपान और शराब को पूरी तरह अवॉयड करें.
3. अपनी डाइट को बेहतर बनाएं. संतुलित आहार लें. खाने में सब्जियां-फल शामिल करें.
4. नियमित व्यायाम करें.
5. प्रदूषण में जाने से जितना हो सके बचें.
6. किसी ऐसी जगह काम कर रहे हैं, जहां कैंसर का खतरा है, वहां सावधानियां बरतें.



Post a Comment