अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन
Posts

Una News: बाथू बाथड़ी पुल करीब एक करोड़ से होगा जीर्णोद्धार

 Una News: बाथू बाथड़ी पुल करीब एक करोड़ से होगा जीर्णोद्धार

ऊना। बाथू बाथड़ी पुल की अप्रोच मार्ग का निर्माण शुरू कर दिया गया है। बीते दिनों पुल को यहां खड्ड में आए बरसाती पानी के उफान ने क्षति पहुंचाई है। इसके बाद यहां पर गढ़शंकर को जाने वाले मार्ग पर आवागमन भी चुनौती भरा है।
फिलहाल लोक निर्माण विभाग आने वाले चंद दिन में पुल की अप्रोच मार्ग के कार्य को पूरा करेगा। इसके बाद उद्योगों से निकलने वाले ट्रक और अन्य वाहनों का सफर भी सुगम होगा। विभाग के अधिकारियों की मानें तो पुल के दोनों छोर पर अप्रोच मार्ग क्षतिग्रस्त हैं। इससे पुल के ऊपर सड़क मार्ग से वाहनों की पहुंच चुनौतीपूर्ण बनी हुई है। इसकी मरम्मत के लिए लगभग एक करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान कर जीर्णोद्धार किया जा रहा है। इसके लिए विभाग की ओर से तत्काल प्रभाव से कार्य शुरू करवा दिया गया है, ताकि वाहनों का आवागमन ज्यादा समय तक प्रभावित न रहे।
बता दें कि बीती 11 अगस्त को बाथू बाथड़ी में बारिश के बीच स्थानीय खड्ड में जबरदस्त उफान आया था। इससे साथ लगते उद्योगों और पेट्रोल पंप को खासा नुकसान हुआ। दूसरी ओर गढ़शंकर टाहलीवाल मार्ग स्थित बाथू बाथड़ी पुल को जोड़ने वाले अप्रोच मार्ग के दोनों छोर क्षतिग्रस्त हो गए। इसके बाद लोक निर्माण विभाग की टीम ने इसका निरीक्षण किया। साथ ही थोड़े समय में इसके निर्माण कार्य को शुरू कराया है।
----
बाथू बाथड़ी पुल की अप्रोच मार्ग को निर्माण करने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया है। जल्द ही इसका निर्माण कर वाहन चालकों सहित स्थानीय लोगों को सुविधा प्रदान की जाएगी।


Post a Comment