अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने किया संन्यास का ऐलान

Rohit Sharma,Virat Kohli, Retirement,T20 World cup,rohit sharma virat kohli retirement,rohit sharma virat kohli t20 world,India won T20 world cup,

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने किया संन्यास का ऐलान

 कोहली के बाद रोहित शर्मा ने भी T20I को अलविदा कहा, प्रशंसकों को बताया: रोहित ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए कहा, "यह मेरा भी आखिरी मैच था। यह विदा लेने का सही समय है। हर परिस्थिति में मैं खिताब जीतना चाहता था। इसकी व्याख्या नहीं कर सकता



रोहित शर्मा रिटायरमेंट

टी20 विश्व कप जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली की तरह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा कि यह विदा लेने का सही समय है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में सात रन से जीतने के बाद कोहली ने भी इस प्रारूप से विदा ली। 


मैच के बाद कहा- अलविदा! 

रोहित ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,"यह मेरा भी आखिरी मैच था. विदा लेने का यह एकदम सही समय है. मैं हर हालत में खिताब जीतना चाहता था. इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता. विश्व कप विजेता - भारत रोहित 2022 टी20 विश्व कप में भी कप्तान थे जब भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने हराया था. इसके एक साल बाद 50 ओवरों के विश्व कप में रोहित की कप्तानी वाली भारतीय टीम फाइनल में आस्ट्रेलिया से हार गई. 


रोहित ने टी20 क्रिकेट में 159 मैच खेलकर 4231 रन बनाये जिसमें पांच शतक और 32 अर्धशतक शामिल है. वह टेस्ट और वनडे खेलते रहेंगे.


कोहली ने मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में संन्यास की घोषणा की, जबकि रोहित शर्मा ने मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में संन्यास की घोषणा की। रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा करते हुए वनडे और टेस्ट क्रिकेट खेलने जारी रखेंगे। 



प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने संन्यास पर रोहित ने कहा, "यह मेरा आखिरी मैच भी था।" मैं यह फॉर्मेट खेलना शुरू करने से खुश हूँ। इससे अच्छा समय नहीं हो सकता कि इस फॉर्मेट को अलविदा कह दें। इसका हर एक लम्हा मुझे पसंद है। इस फॉर्मेट से ही मैंने भारत में अपना करियर शुरू किया था। कप जीतना मेरा सपना था।"

रोहित का बल्ला टूर्नामेंट में अच्छा चला 



रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप में अपनी अच्छी फॉर्म दिखाई दी। वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गया। Rohit ने 8 मैचों में 8 पारियों में 257 रन बनाए, 36.71 की औसत और 156.71 का स्ट्राइक रेट। उस समय उनके बल्ले से तीन अर्धशतक निकले, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 92 रन था। Rohit ने 25 छक्के और 24 चौके लगाए। 



ऐसा रहा टी20 विश्व कप



गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने 19 सितंबर 2007 को टी20 अंतर्राष्ट्रीय में पहली बार खेली थी। उन्होंने कुल 159 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. उन्होंने 151 मैचों में 4231 रन बनाए, 32.05 की औसत और 140.89 के स्ट्राइक रेट से।

Post a Comment