अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन
Posts

जिला मंडी टैक्सी चालक पंजाब के भरतगढ में हुई घटना से आहत, महेंद्र गुलेरिया अध्यक्ष जिला मंडी

जिला मंडी का समस्त टैक्सी चालक पंजाब के भरतगढ़ घनोली में हुई घटना से बहुत ही आहत हुआ है जिसमें जिला मण्डी की टैक्सी गाड़ी पर कुछ शरारती तत्वों के द्वारा

 टैक्सी यूनियन मंडी के अध्यक्ष महेंद्र गुलेरिया ने कहा कि जिला मंडी टैक्सी एकता संगठन व जिला मंडी का समस्त टैक्सी चालक पंजाब के भरतगढ़ घनोली में हुई घटना से बहुत ही आहत हुआ है जिसमें जिला मण्डी की टैक्सी गाड़ी पर कुछ शरारती तत्वों के द्वारा जानलेवा हमला किया गया गाड़ी को तोड़ा गया ड्राइवर के सिर पर तेज धार दार हथियार से वार किया गया गाड़ी में बैठे आई आई टी कमांद के प्रशिक्षु छात्रों को भी चोंटें आई है। यह शर्मनाक घटना जिन लोगों ने की उन पर पंजाब पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही के लिए हम बहुत धन्यबादी है जिन्होंने हमारे ऑपरेटर के दर्द को समझा और तुरंत ही जानलेवा हमला करने वाले लोगों को गिरफ्तार भी किया और हम आगे भी पंजाब पुलिस प्रशासन से इसी प्रकार के सहयोग की कामना करते हैं। साथ ही ये जो शरारती तत्वों के द्वारा हिमाचल प्रदेश में भी बाहरी राज्यों से आए टैक्सी चालकों, सवारों या पर्यटकों के साथ जो अभद्रता की जा रही है के लिए हिमाचल प्रशासन से मांग करते हैं कि आप भी इन शरारती तत्वों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करें। 




इन शरारती तत्वों के कारण प्रदेश का नाम बदनाम होने के साथ भाईचारा भी समाप्त होता है, आने वाले समय में पर्यटक भी हिमाचल आने से मुँह मोड़ लेंगे जिस से हिमाचल वासियों की आर्थिकी में गिरावट आ सकती है साथ ही हम प्रदेश के पर्यटक क्षेत्रों में कार्यरत पेशेवरों (टैक्सी, होटल, गाइड व अन्य) से भी आग्रह करते हैं कि इन क्षेत्रों में हो रही लूटघसिट को भी बंद किया जाए इस पर प्रशासन के साथ साथ हिमाचल पर्यटन विभाग से भी सहयोग की मांग करते हैं। इसी के साथ आज यानी सोमवार दोपहर बाद  दो बजे जिला मण्डी के समस्त टैक्सी यूनियनों के प्रधानों कीआपातकालीन बैठक रखी गई है और जिला की सभी युनियनों के प्रधान व सचिव से आग्रह है कि बैठक में निश्चित रूप से शामिल हो इस बैठक में यूनियनों के द्वारा अपने ऑपरेटर की सुरक्षा, पर्यटकों की सुरक्षा व प्रदेश के सभी जिले भर में आपसी मेलजोल बढ़ाना तथा राज्य के बाहरी ऑपरेटरों के साथ तालमेल बैठाने पर विचार किया जाएगा जिससे हम पर्यटकों को भी अच्छी सुविधा मुहैया करवा सके जरूरत पड़ने पर सरकार से भी सहयोग की मांग करेंगे। बाहरी राज्यों से आ रहे पर्यटकों, टैक्सी ऑपरेटरों को यदि हमारे जिला में कोई समस्या आती है या किसी भी प्रकार की अनहोनी घटित होती है तो जिला मण्डी टैक्सी एकता संगठन आपके लिए दिन रात सेवा देने के लिए तैयार रहेगा आप निसंकोच प्रधान महेन्द्र गुलेरिया 9816101900, सचिव जीत सिंह जम्वाल 7018147415 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Post a Comment