माधवन पंडित पुत्र मनीष कुमार निवासी पधर ने स्वर्ण जयंती मिडल मैरिट छात्रवृति परीक्षा का पहला पेपर उतीर्ण कर दुसरे पेपर के लिए योग्य हुआ है। माधवन ने इस परीक्षा के लिए माइंड ऑपरेशन अकादमी पधर से कोचिंग ली थी। माधवन ने केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला नारला से पांचवी की कक्षा पास की है।
माधवन पढाई के साथ साथ खेलकूद में भी आगे रहता है। माधवन ने बैडमिंटन में सुजानपुर में राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया था।
इस उपलब्धि के लिए स्कूल की मुख्याध्यापिका कमलेश चौहान, पूर्व स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विनय शर्मा, वर्तमान अध्यक्ष सन्तोष ठाकुर ने माधवन को इस उपलब्धि पर बधाई दी है और बच्चे के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। माधवन की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन समिति ने उसके माता पिता को भी बधाई दी है।
