अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

दिल्ली के बाद गुजरात में एक बड़ा हादसा हुआ: राजकोट एयरपोर्ट टर्मिनल के बाहर की छत ढही

gujrat airport,airport authority,rajkot airport narendra modi,rajkot airport,rajkot airport flight schedule,rajkot airport photos,

दिल्ली के बाद गुजरात में एक बड़ा हादसा हुआ: राजकोट एयरपोर्ट टर्मिनल के बाहर की छत ढही

हादसे एक के बाद एक हो रहे हैं। दिल्ली और बिहार के बाद अब गुजरात का हवाई अड्डा भी   हादसे का शिकार हो गया है। राजकोट एयरपोर्ट की छत ढह गई है।


गुजरात के राजकोट एयरपोर्ट पर आज दोपहर बड़ा हादसा हो गया। यहां भारी बारिश के बाद राजकोट एयरपोर्ट पर भी कैनोपी गिर गई है। बताया जा रहा है कि पैसेंजर पिकअप एंड ड्रॉप एरिया के बाहर छत ढह गई। 


दिल्ली में एक दिन पहले भी ऐसा ही हादसा हुआ था, जिसमें   एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। गुरुवार को जबलपुर एयरपोर्ट पर भी एक शेड गिर गया था। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने   सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि जबलपुर में 450 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया डुमना एयरपोर्ट का शेड पहली बारिश में गिर गया, जिससे कार पूरी तरह से   क्षतिग्रस्त हो गई। Modi जी ने तीन महीने पहले टर्मिनल का उद्घाटन किया था। उनका लेख था कि मोदी जी की प्रतिज्ञा सिर्फ तीन महीने टिक पाई।

छज्जा अधिकारी की कार अचानक गिरी, जिससे नुकसान हुआ

मामला खमरिया थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, नवनिर्मित डुमना एयरपोर्ट का ऊपरी छज्जा अचानक गिर गया था। इस दौरान वह खड़ी एक अधिकारी की कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। गनीमत रही कि किसी को कोई चोट नहीं आई। नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं, इस मामले में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मुझे इसकी जानकारी अभी नहीं है। मैं सुबह से ही लगातार बैठक में हूं। लेकिन इसकी पूरी जानकारी ली जाएगी। कोई ऐसी स्थिति बनी है तो दोबारा इसकी पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए दिशा-निर्देश दिया जाएगा।

एयरपोर्ट की नई बिल्डिंग 450 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण हुआ था। इसका वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीन महीने पहले किया गया था। आयकर विभाग में किराए पर लगी गाड़ी क्रमांक एमपी-20 जेडसी-5496 सहायक आयुक्त को डुमना एयरपोर्ट में छोड़ने गई थी। ड्राइवर ने गाड़ी को गो एंड डॉप एरिया में खड़ी की थी। अधिकारी को छोड़ने के लिए सभी एयरपोर्ट के अंदर चले गए थे। पूर्वान्ह 11.30 बजे फ्रेबिक शेड कार पर गिर गया, जिसके कारण कार का ऊपरी हिस्सा व कांच पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।

Post a Comment