अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

शिमला से पर्यटकों को मनाली ले जा रहे टैक्सी चालक की हत्या, पंजाब के दो आरोपी गिरफ्तार

Shimla taxi driver murder,Taxi driver killed returning from Manali to Shimla,Shimla-Manali taxi driver case,Himachal news,Himachal Hindi News,news,

शिमला से पर्यटकों को मनाली ले जा रहे टैक्सी चालक की   हत्या, पंजाब के दो आरोपी गिरफ्तार


शिमला : शिमला से मनाली दो सवारियों को लेकर गए एक टैक्सी चालक के मामले में आरोपियों ने पैसों के लालच में खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। मनाली से लौटते समय एक ढाबे पर चाय पीते हुए बातचीत के दौरान आरोपियों को पता चला कि टैक्सी चालक के पास पैसे हैं। इस पर उन्होंने टैक्सी को अपने कब्जे में ले लिया। उनमें से एक व्यक्ति टैक्सी चलाता रहा, जबकि दूसरे ने टैक्सी चालक का गला घोंट दिया। अब उसका शव कहां है, इस बारे में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। अंदेशा है कि टैक्सी चालक का शव कीरतपुर नहर में फेंका गया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को लुधियाना से शनिवार सुबह 10 बजे हिरासत में लिया है, जिन्हें शाम के समय जिला बिलासपुर के बरमाणा पुलिस थाना में लाया गया है। आरोपियों में जसकरण पुत्र जगदीप और गुरमीत पुत्र फतेह सिंह, दोनों निवासी गांव गुरम डाकघर दहलों लुधियाना शामिल हैं, जिनसे पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद पुलिस उन्हें अदालत में पेश करके रिमांड हासिल करेगी।

जानकारी के अनुसार हरिकृष्ण पुत्र बाबू राम निवासी गांव डोलरू डाकघर डोली तहसील रामशहर जिला सोलन 24 जून को शिमला के ताराहाल से मनाली के लिए 2 सवारियों को लेकर गए थे। उनसे बात न होने पर उनके पुत्र देशराज ने अपने पिता के साथ अनहोनी का अंदेशा जताते हुए सदर थाना शिमला में जीरो एफ.आई.आर. दर्ज करवाई है, जिसके मुताबिक गुरमीत और जसकरण जीत सिंह ने नम्होल तथा क्यारड़ा भराड़ीघाट के बीच उसके पिता को मार डालने के इरादे से गायब किया है। शिमला में जीरो एफ.आई.आर. दर्ज होने के बाद पुलिस थाना बरमाणा में मामला दर्ज हुआ और पुलिस जांच में जुट गई। डी.एस.पी. मदन धीमान की अगुवाई वाली टीम ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा है। पुलिस की प्रारंभिक तफ्तीश में यह सामने आया है कि इन दोनों आरोपियों ने पैसों के लालच में इस कृत्य को अंजाम दिया है। हालांकि टैक्सी भी लुधियाना में बताई जा रही है, जिसे बरमाणा पुलिस अपने कब्जे में लेगी और टैक्सी चालक के शव को पंजाब के कीरतपुर नहर में फैंकने का अंदेशा जताया जा रहा है। इस बाबत पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

बॉडी अभी तक नहीं मिली, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है

बिलासपुर विवेक चहल ने कहा कि 2 आरोपियों को लुधियाना से हिरासत में लेकर पुलिस थाना बरमाणा लाया है, जिनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद ही बॉडी के बारे में खुलासा होगा। अभी तक बॉडी नहीं मिली है और पुलिस मामले के हर पहलू की गंभीरता से जांच में जुटी हुई है।

उधर, मामले को लेकर ज्वाइंट एक्शन कमेटी व शिमला के 25 यूनियनों के टैक्सी ऑप्रेटर्ज शनिवार को डीसी शिमला अनुपम कश्यप से मिले और उन्हें इस मामले की पूरी जांच और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने डीसी शिमला को बताया गया कि पंजाब से हिमाचल आ रहे पर्यटक तो कहीं चालक हिमाचलियों के साथ मारपीट कर रहे हैं। वहीं अब शिमला में रामशहर में टैक्सी चला रहे टैक्सी ऑप्रेटर की पंजाब के पर्यटकों ने हत्या कर दी है, जिससे शिमला के टैक्सी ऑप्रेटरों व चालकों में भय का माहौल है। उन्हें डर सता रहा है कि वह कैसे कारोबार करें। स्थिति ये है कि अब टैक्सी चालक टैक्सी चलाने से कतरा रहे हैं। वहीं उन्होंने डीसी शिमला से पीड़ित परिवार की मदद करने की गुहार भी लगाई।


Post a Comment